ब्रेकिंग:

निशानेबाज सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्व कप में जीता स्वर्ण पदक

496976306

काहिरा। भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इस साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में जर्मनी के माइकल श्वाल्ड को पछाड़ा। रूस के अर्टेम चेरनोसोव ने कांस्य पदक जीता।

यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के कारण उसका ध्वज हटा दिया गया था। ओलंपियन और युवा ओलंपिक स्वर्ण जीत चुके चौधरी क्वालीफिकेशन में 584 स्कोर करके तीसरे स्थान पर थे। उन्होंने रिले वन के आखिरी चरण में 38 स्कोर करके पहला स्थान पाय ।

पदक के मुकाबले में उन्होंने 42 . 5 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत की एशा सिंह, श्री निवेता और रूचिता विनेरकर चुनौती पेश करेंगी । टूर्नामेंट में 60 देशों के 500 से अधिक निशानेबाज भाग ले रहे हैं ।

Check Also

जिज्ञासा कप – सीजन 1 – मैच – 3 : एवेंजर्स XI ने मास्टर्स ब्लास्टर्स को 176 रन से पराजित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार का मुकाबला एवेंजर्स XI और मास्टर्स ब्लास्टर्स के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com