पिछले दिनों दीपिका पादुकोंण अपने एक्स- बॉयफ्रेंड रणवीर कपूर के साथ निर्देशक-निर्माता लव रंजन के घर के बाहर दिखी थी। तभी से सभी अनुमान लगा रहे थे कि वह लव-रंजन की अगली फिल्म में काम करने वाली हैं। इस बात को लेकर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनको खूब सुनाया। दरअसल, लव-रंजन पर मीटू मूवमेंट में एक महिला ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था और दीपिका के फैंस नहींचाहते कि वो उनकी फिल्म में काम करें। इस वजह से लोग उनको खूब खरी खोटी सुनाने लगे कि आखिर वह ऐसे शख्स के साथ कैसे काम कर सकती है?
दीपिका ने हाल ही में एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया था जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या आप किसी ऐसे शख्स के साथ काम करेंगी जिस पर मीटू का आरोप लगा हो। ये सवाल सुनते ही दीपिका ने कहा कि, नहीं मैं ऐसे किसी भी शख्स के साथ काम नहीं करुंगी। दीपिका के इस जवाब से साफ हो ही गया है कि वह लव रंजन की फिल्म में तो नहीं ही दिखने वाली है। उनकी ना के बाद लोगों की नजरें इस बात पर हैं कि फिल्म में अगली हीरोइन कौन होगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अजय देवगन भी मुख्य रोल में दिखाई देंगे।
Check Also
विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी स्टारर “गांधी टॉक्स” 30 जनवरी, 2026 को होगी रिलीज़
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ज़ी स्टूडियोज़ ने अपनी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat