ब्रेकिंग:

दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाना मेरा सपना है: नितिन गडकरी

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाइवे के निर्माण के लिए एक विदेशी कंपनी से बातचीत कर रहा है।

गडकरी ने राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक रेलवे इंजन की तरह बसों और ट्रकों को भी बिजली से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा, ”दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाना मेरा सपना है।

यह अभी भी एक प्रस्तावित परियोजना है। हम एक विदेशी कंपनी के साथ चर्चा कर रहे हैं।’ गडकरी ने कहा कि एक परिवहन मंत्री के रूप में, उन्होंने देश में पेट्रोल और डीजल के उपयोग को खत्म करने का संकल्प लिया है।

गडकरी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की प्रगति की समीक्षा की, जिसके चालू होने पर सड़क मार्ग से राष्ट्रीय राजधानी और वित्तीय केंद्र के बीच का सफर 24 घंटे की जगह 12 घंटे में पूरा होने की उम्मीद है। आठ लेन का यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से होकर गुजरेगा।

Loading...

Check Also

रतलाम-नागदा रेलखंड को मिलेगी रफ्तार, तीसरी और चौथी लाइन से जुड़ेगा विकास का ट्रैक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री गति शक्ति मास्टर प्लान के अंतर्गत रतलाम-नागदा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com