
थाना लाहौरी गेट दिल्ली से वांछित दस हजार का इनामी बदमाश उमरी बेगमगंज में चोरी की योजना बनाते समय अपने साथी सहित उमरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना अध्यक्ष रतन कुमार पांडे ने बताया कि 30 सितंबर 2019 को दिल्ली के लाहौरी गेट थाना अंतर्गत एसवी इंटरप्राइजेज मसाला की दुकान से 42 लाख रुपए की लूट में अंकित सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी उमरी बेगमगंज वांछित था जिस पर दिल्ली पुलिस द्वारा दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। इसी सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा काफी दिन से अभियुक्त की तलाश की जा रही थी।
शनिवार की शाम को मुखबिर की सूचना के आधार पर डरोली चौराहे के पास चोरी की योजना बनाते समय अंकित सिंह पुत्र प्रेम सिंह को अपने साथी लल्लन सिंह पुत्र राम सिंह निवासी मरी पुरवा पकवान गांव को गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके पास से 1अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस व एक चाकू सहित चोरी में काम आने वाले कई उपकरण पाए गए हैं। इसके साथ ही पूछताछ में उन्होंने बीते दिनों पकवान गांव में हुई चोरी में शामिल होने का अपराध भी कबूल किया है।
गिरफ्तार कर्ता टीम में थाना अध्यक्ष के अतिरिक्त पुलिस उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, कांस्टेबल राम शब्द यादव, धर्मेंद्र यादव, ओम प्रकाश चौरसिया, दिलीप सिंह, अमित कुमार की प्रमुख भूमिका रही।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat