दिल्ली : दिल्ली में रविवार दोपहर को तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताई थी। वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान में मानसून के फीका पड़ने के कारण सप्ताह भर से बरसात का दौर लगभग थम जाने से बढ़ी उमस एवं तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने सोमवार तक एक दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे प्रदेश के एक दर्जन जिलों में असर पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार एवं सोमवार को एक दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
जिससे राज्य के भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, बूंदी बांरा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ एवं सिरोही जिला प्रभावित हो सकते है। इसी तरह मंगलवार को भी एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने 25 अगस्त को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। साथ ही कई दशकों में पहली बार भीषण बाढ़ का प्रकोप झेल रहे क्षेत्रों में भी फिर बारिश की संभावना जताई गई है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत उपायों पर रविवार को विस्तृत समीक्षा बैठक भी बुलाई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ फिर वर्षा होने के मद्देनजर हमने सभी प्रभारी मंत्रियों एवं उपायुक्तों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat