
अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के बढ़ते कहर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की बैठक समाप्त हो गई है।
अमित शाह ने बताया कि बैठक में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जनता की सुरक्षा व संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है।
अमित शाह ने बैठक में लिए गए फैसलों को ट्वीट करके बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना वायरस के टेस्टिंग को बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा।
6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर 3 गुना कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ दिन के बाद कंटेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी व दिशा निर्देश देने के लिए सरकार ने एम्स में टेलिफोनिक गाइडेंस के लिए वरिष्ठ डॉक्टर की एक कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया है। जिसका हेल्पलाइन नम्बर जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि कोरोना से भारत पूरी मजबूती से लड़ रहा है। और इस संक्रमण से अपनी जान गवाने वाले लोगों के लिए सरकार दुखी भी है उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील भी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat