
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगाया है। संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने दिल्ली में 53 मंदिरों को तोड़ने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा बीजेपी के लोग देशभर में धर्म के नाम पर ड्रामा करते हैं और दिल्ली में 53 मंदिरों को तोड़ने की अनुमति के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी भेजी है।
बता दें संजय सिंह ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में कहा, दिल्ली में एक-दो नहीं, बल्कि 53 मंदिरों को तोड़ने की योजना है। बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली में 53 मंदिर तोड़ने जा रही है। बीजेपी को सामने आकर इसका जवाब देना पड़ेगा कि यही तुम्हारा असली चेहरा है? केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है कि धार्मिक समिति से हमें अनुमति चाहिए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat