
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं और उन्हें हल्के लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने आवास में पृथक-वास में रहते हुए काम जारी रखेंगे और दिल्ली के हालात पर नजर रखेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। मुझे संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। लक्षण दिखने शुरू होते ही मैं पृथक-वास में चला गया। मेरे संपर्क में जो भी आये थे, उनकी भी जांच की गई है।
मैं अपने आवास से ही काम जारी रखूंगा और दिल्ली में हालात पर नजर रखूंगा।” उपराज्यपाल ने पिछले महीने तीरथ राम शाह अस्पताल में अपनी पत्नी के साथ कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat