
एडीलेड। कायली मैककेन ने ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक तैराकी ट्रायल के दूसरे दिन 100 मीटर बैकस्ट्रोक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस 19 वर्ष की तैराक ने रविवार रात साउथ ऑस्ट्रेलियन एक्वाटिक सेंटर में फाइनल में 57.45 सेकेंड का समय निकाला।
कायली मैककेन से पहले यह रिकार्ड अमेरिका की रेगन स्मिथ के नाम था जिन्होंने 2019 में 57.57 सेकेंड का समय लिया था।
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat