बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे है। ऋतिक तलाक के बाद भी अक्सर अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ स्पॉट होते रहते हैं। चाहे दोनों का तलाक हो चुका है लेकिन आज भी वे दोस्त की तरह मिलते हैं। तलाक के 5 साल बाद भी दोनों के रिश्ते में खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुजैन ने ऋतिक को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया है। सुजैन ने कहा, मेरे लिए ऋतिक सपोर्ट सिस्टम की तरह हैं। ये शादी नहीं लेकिन दोस्ती है। ये एक पवित्र रिश्ता है। ये रिश्ता कभी मुझे अकेला और दुखी महसूस नहीं होने देता।
एक और इंटरव्यू में सुजैन ने अपने करियर को लेकर भी बात की। सुजैन से पूछा गया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बारे में क्यों नहीं सोचा। इस पर सुजैन ने कहा, जब मैं 5 साल की थी तभी से मुझे डिजाइनिंग का शौक था। मेरी मां उस समय डिजाइनिंग में बहुत रुचि रखती थीं। मैं उनके साथ साइट पर जाती थी। मुझे वो कलर्स की दुनिया अच्छी लगती थी और मैं हमेशा इस दुनिया का हिस्सा बनना चाहती थी।एक्टिंग की तरफ मैं कभी अट्रैक्ट नहीं हुई। मैं वो काम कभी नहीं कर सकती हूं जो मुझे पसंद नहीं आए। मैं किसी चीज में पूरी तरह से होती हूं या फिर नहीं। मुझे हमेशा से पता था कि मुझे डिजाइनिंग में ही जाना है इसलिए इसकी पढ़ाई के लिए मैं लंदन गई। आज मैं जो भी हूं, जहां भी हूं, इससे बहुत खुश हूं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat