
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. जिससे डीजल के दाम बढ़कर 81.79 हो गया. हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.
सरकारी तेल कंपनियों HPCL, BPCL, IOC ने बीते चार हफ़्तों में डीजल की कीमत में कई बार इजाफा किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए और एक लीटर डीजल का भाव रिकॉर्ड 81.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही हैं. पेट्रोल की बात करें तो इसमें बीते 21 दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी.
डीज़ल की कीमतें बढ़ने से अब रोजमर्रा की चीज़ें महंगी हो रही हैं. माल ढुलाई का भाड़ा बढ़ने से फल-सब्जियों की कीमत में उछाल आना तय है. वहीं, एफएमसीजी वस्तुओं की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है.
प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat