ब्रेकिंग:

ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत, हुआ जमकर बवाल

जौनपुर। बक्शा थाना के पकड़ी चौराहे पर सोमवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत से आक्रोशित भीड़ ने जमकर बवाल काटा। ट्रक क्षतिग्रस्त करने के बाद चालक की पिटाई कर रही भीड़ ने पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की। मौके पर रास्ता जाम कर जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग आधा घंटा आवागमन ठप रखा। सीओ सदर के समझाने-बुझाने पर रास्ता जाम समाप्त हुआ। बक्शा राजकीय पौधशाला में वॉचमैन मीरगंज गांव निवासी राजेंद्र यादव (56) घर से साइकिल से सिकरारा ब्लाक की राजेंद्र यादव के पहिये के नीचे आ गए। उनका दोनों पैर व एक हाथ कुचल गया।

हादसे के चालक ट्रक छोड़कर पास में स्थित टायर की दुकान में जाकर छिप गया। बुरी तरह से घायल राजेंद्र को प्रत्यक्षदर्शियों ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर आते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। भीड़ ने शीशा तोड़ने के साथ ही ट्रक क्षतिग्रस्त कर रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर दुकान से बाहर आई तो भीड़ ने चालक पर हमला कर दिया। पुलिस उसे बचाने लगी तो आक्रोशित भीड़ ने दारोगा व सिपाहियों से भी हाथापाई कर ली। पुलिस को उग्र भीड़ से चालक को बचाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंचे सीओ सदर ने आक्रोशित लोगों का समझाकर रास्ता जाम समाप्त कराया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

Loading...

Check Also

मऊ – खुरहट रेल खण्ड दोहरीकरण एवं विद्युतीकृत पर रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा संरक्षा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com