न्यूयार्क : अमेरिकी सीनेटर मिच मैककोनेल ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की शुक्रवार को आलोचना करते हुए इसे एक रणनीतिक गलती बताया। मैककोनेल ने कहा कि ट्रंप के इस कदम से अमेरिका के शत्रुओं को मदद मिलेगी तथा उसके सहयोगी दलों को नुकसान होगा। मैककोनेल को ट्रंप का कट्टर समर्थक माना जाता है। अमेरिकी कांग्रेस में शीर्ष रिपब्लिकन मैककोनेल ने वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित आलेख में लिखा, ‘‘सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को हटाना एक गंभीर रणनीतिक गलती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह अमेरिका के लोगों को और देश की सुरक्षा को कमजोर करेगा, हमारे दुश्मनों को मजबूत करेगा और महत्वपूर्ण गठबंधनों को कमजोर करेगा। 
सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के अपने फैसले को रणनीतिक रूप से शानदार बताते हुए ट्रंप द्वारा बुधवार को इस कदम का बचाव किये जाने के बाद मैककोनेल की यह टिप्पणी आई है। मैककोनेल ने लिखा, ‘‘हमने देखा कि तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के पीछे हटने के बाद इराक में इस्लामिक स्टेट फूला फला। यदि हमने अपने सहयोगियों का साथ छोड़ दिया और इन संघर्षों से पीछे हट गए तो हम इन चीजों को सीरिया और अफगानिस्तान में सिर उठाते देखेंगे।श्श् उन्होंने ट्रंप पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका का युद्ध तभी अंतहीन होगा जब वह उसे जीतने से इनकार करेगा। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया था कि सैनिकों को हटाना जरूरी है ताकि इन बेतुके अंतहीन युद्धों से बाहर निकला जा सके। संघर्षविराम के लिये अंकारा में अमेरिका के साथ हुई वार्ता में तुर्की उत्तरी सीरिया में पांच दिनों तक अपने हमले रोकने के लिये राजी हो गया है।
ट्रंप ने सीरिया से सैनिकों को हटा कर की रणनीतिक गलती: मिच मैककोनेल
        Loading...
    
        
Suryoday Bharat Suryoday Bharat