
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी सी चाको ने केरल विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। चाको ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केरल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का चयन अलोकतांत्रिक तरीके से किया गया है। मैने अपना त्यागपत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।
राजनीतिक पर्यवेक्षक केरल चुनावों से पहले से चाको के इस्तीफे को कांग्रेस के लिए एक बड़ी क्षति करार दे रहे हैं। दक्षिण भारत के इस राज्य में छह अप्रैल को मतदान होगा और नतीजे दो मई को घोषित किये जायेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat