ब्रेकिंग:

टाइगर वुड्स और फिल मिक्लेसन ने एक टीवी पर चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में लिया हिस्सा, कोविड-19 फंड के लिए जुटाए दो करोड़ डॉलर

महान गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स और फिल मिक्लेसन ने एएफएल क्वार्टर बैक लीजेंड्स टॉम ब्रैडी और पेयोट मैनिंग के साथ रविवार को एक टीवी पर चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और कोविड-19 फंड के लिए दो करोड़ डॉलर जुटाए।

स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स और पेटन मैनिंग ने दूसरे और अंतिम चैरिटी मैच में टॉम ब्रैडी और फिल मिकेलनसन पर जीत हासिल की।

वुड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, “अंत में वुड्स और मैनिंग ने दक्षिण फ्लोरिडा की उमस भर दोपहरी में अपनी बादशाहत दिखाई। यह दोनों बेस्ट बाल पोर्शन से आगे रहे और इस बढ़त को उन्होंने जीत हासिल करने तक बनाए रखा। हालांकि असली विजेता चैरिटी रही और कोविड-19 के लिए दो करोड़ डॉलर जुटाए गए।”

इस चैरिटी मैच का उद्देश्य एक करोड़ डॉलर या इससे ज्यादा की राशि जुटाना था, लेकिन ऑनलाइन दान से इससे दोगुनी राशि जुटा ली गई। यह राशि उन लोगों की मदद के लिए है, जो इस दौरान मुश्किलों से गुजर रहे हैं।

Check Also

जिज्ञासा कप – सीजन 1 – मैच – 3 : एवेंजर्स XI ने मास्टर्स ब्लास्टर्स को 176 रन से पराजित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार का मुकाबला एवेंजर्स XI और मास्टर्स ब्लास्टर्स के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com