ब्रेकिंग:

झारखंड का पाकुड़ बना पहला कोरोना-मुक्त जिला, कोरोना से रिकर्व हुए आखिरी मरीज को मिली अस्पताल से छुट्टी

झारखंड। झारखंड के पाकुड़ जिले में इलाजरत एकमात्र मरीज की आरटी-पीसीआर की अंतिम रिपोर्ट ‘निगेटिव’ आने के बाद उसे सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही अब पाकुड़ कोरोना-मुक्त हो गया है। पाकुड़ के जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि सोमवार को अंतिम कोरोना संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद अब जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है।

पाकुड़ झारखंड के कुल 24 जिलों में दूसरी लहर के दौरान कोरोना-मुक्त होने वाला पहला जिला बन गया है। उन्होंने बताया कि अब तक पाकुड़ में कोरोना वायरस जांच के लिए लिए गए तीन लाख 60 हजार 721 लोगों के नमूनों में चार हजार 297 लोगों की रिपोर्ट लंबित है जबकि तीन लाख 54 हजार 460 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

उन्होंने बताया कि रविवार को जिले में कुल चार हजार 910 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिनमें से 18-45 वर्ष उम्र के लोगों की संख्या 3,860 तथा 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों की संख्या 1050 है। उन्होंने जिले के लोगों से अब भी पूरी सावधानी बरतने तथा टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी भी लापरवाही महंगी पड़ सकती है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ ने गांधीनगर- जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं देखीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com