
संवाददाता, प्रयागराज।
शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जयंतीपुर श्री साईं वाटिका में प्रखंड सिविल लाइन, पोस्ट संख्या 7 के तरफ से मोहल्ला निगरानी समिति एवं आगामी त्योहारों के उपलक्ष में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य तथा होम आइसोलेशन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने एवं बकरीद, रक्षाबंधन , श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहारों पर लोगों में शांति व्यवस्था बनाए रखने, घर से बेवजह ना निकलने, लॉक डाउन का पालन करवाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें मोहल्ला निगरानी समिति के जोनल अधिकारी मयंक उपनगर आयुक्त और प्रीतम नगर पार्षद अमरजीत सिंह, अंकित पांडे स्वास्थ निरीक्षक इंस्पेक्टर और सिविल डिफेंस से पोस्ट वार्डन शैलेंद्र कुशवाहा, आनंद राय, विशाल कुशवाहा, विष्णु जैन, रीता मौर्या, शिवम जैन, विपिन कुशवाहा, अनिल शर्मा, एवं क्षेत्रों की आशाएं आदि उपस्थित रहें।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat