
अशाेक यादव, लखनऊ। जुफर अहमद फारुकी मंगलवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए। बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सैयद मोहम्मद शोएब ने बताया कि राजधानी लखनऊ के बापू भवन स्थित सचिवालय में हुए चुनाव में फारुकी ने सपा प्रत्याशी इमरान महमूद खान को पांच के मुकाबले छह मतों से हराया।
उन्होंने बताया कि बैठक में बोर्ड के सभी 11 सदस्यों ने हिस्सा लिया। शोएब ने बताया कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर जुफर फारूकी का यह चौथा कार्यकाल होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat