इटावा। जीआरपी द्वारा बीती रात दो अलग अलग स्थानों से चार चोरों को पकड़ लिया जिसमें दो मोटरसाइकिल चोर तथा दो मोबाइल चोर शामिल है। पकड़े गए अभियुक्तो के पास से एक चोरी की बाइक तथा कई उत्तम किस्म के मोवाइल बरामद हुए।जीआरपी थानाध्यक्ष शिवकुमार सिंह पोनिया ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राहुल कुमार पांडे चौकी प्रभारी फफूंद हमराही फोर्स के साथ गश्त पर थे तभी रेलवे स्टेशन इटावा पर खास मुखबिर की सूचना मिली की प्लेटफार्म नंबर एक पर रोहित पुत्र भुल्लन निवासी केवट नगर कस्बा थाना भरथना, स्यामू यादव पुत्र नाहर सिंह निवासी सकरावा थाना सौरिख जिला कन्नौज चोरी के 5 स्क्रीन टच मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए कीमत की न्यू है ।
अभियुक्तो से पूछताछ करने पर पता लगा कि पांचों फोन चोरी के जिन्हें धारा 414 में जेल भेजा गया। दूसरी घटना में उपनिरीक्षक कैलाश चंद रात में अपने हमराही जानो के साथ चेकिंग कर रहे थे तो रेलवे स्टेशन जंक्शन के पास सर्कुलेटिंग एरिया पर दो अभियुक्त दीपू पुत्र रामबाबू निवासी सुंदरपुर थाना इकदिल तथा सुमित कुशवाह पुत्र चरण सिंह निवासी नगला पुर थाना भरथना के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा प्लस बरामद की गई पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ धारा 41 और 411 में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat