
मुबंई। विद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म जलसा के टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म में थ्रिलर ड्रामा, एक्सीडेंट, होते दिखाया गया है इस फिल्म में एक्टर इकबाल खान भी हैं। फिल्म के टीजर को देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म किसी बड़े मुद्दे के बारे में होने वाली
है।
फिल्म जलसा का टीजर सस्पेंस से भरा हुआ है। जलसा का टीजर दर्शकों को उस दुनिया में ले जाता है जो रोमांच से भरा है। हमें इस बेहद आकर्षक और मनोरम कहानी में आगे जो होने वाला है, उसकी एक झलक देता है। बढ़िया अभिनय और स्टोरीलाइन से भरपूर, थ्रिलर ड्रामा ‘जलसा’ आपको जोड़े रखने का वादा करता है।
फिल्म जलसा का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है। भूषण कुमार,कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), विक्रम मल्होत्रा, शिखा शर्मा और सुरेश त्रिवेणी ने इसे मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विद्या बालन, शेफाली शाह, मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, शफीन पटेल, और सूर्या कसीभटला जैसे बढ़िया कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म जलसा का ग्लोबल प्रीमियर 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर भारत और दुनियाभर के 240 देशों में होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat