
राहुल यादव, लखनऊ । कोविड-19 के सक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रधानमंत्री ने आज ’’जन आन्दोलन अभियान’’ का शुभारम्भ किया। जिसके परिपेक्ष्य में पीयूष गोयल रेल तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, भारत सरकार ने रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा समस्त रेलवे अधिकारियों को कोविड-19 से जागरूकता सम्बन्धी शपथ दिलाई।
इसके पश्चात पूर्वमध्य एवं पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक एल॰सी॰ त्रिवेदी ने भी सभी अधिकारियो को आॅन लाईन माध्यम से उपरोक्त शपथ दिलाई। इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय में राघवेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियो, सुपरवाईजरो एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी।
’’जन आन्दोलन अभियान’’ के अन्र्तगत मण्डल के सभी स्टेशनों, प्रशासनिक कार्यालयो, चिकित्सालयो, डीजल शेड गोण्डा, तथा याॅत्रिक डिपों, अनुरक्षण कार्यालयों, कू्र लाबी, रनिंग रूम आदि पर उपस्थित अधिकारियो एवं रेल कर्मियों द्वारा शपथ ली गयी।
इस दौरान मण्डल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों एवं कर्मचारियों को करोना से बचाव व जागरूकता संबंधी ‘जिंगल्स’ व इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले तथा पोस्टर्स व बैनर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) संजय यादव एवं अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat