
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में कोर्ट में जज की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने खुद को गोलीमार मार कर सुसाइड कर लिया। सिपाही अनूप तिवारी द्वारा खुद को गोली मारकर सुसाइड करने की जानकारी पाते ही पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल अवस्था में सिपाही को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी पर लखनऊ ज्वाइन कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी के साथ ही डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व आला अफसर भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।
आपको बता दें कि कोर्ट में जज की सुरक्षा में तैनात सिपाही अनूप तिवारी ने बीती देर रात पुलिस लाइन में अपने क्वार्टर के अंदर खुद को गोली मार ली। सिपाही द्वारा खुद को गोली मारे जाने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही को तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही की पत्नी हजरतगंज कोतवाली में तैनात है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat