विश्व कप 2019 के लिए टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का चयन हो गया है। वहीं, इंडियन टी-20 लीग में चेन्नई के हारते ही आलचकों ने जडेजा के सिलेक्शन पर सवाल दागने शुरू कर दिए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी स्लो पारी के चलते जडेजा को यह खामियाजा भुगतना पड़ा है। जडेजा ने हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को 20 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए। इसी वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। जडेजा आखिर तक आउट नहीं हुए और उनके बल्ले से एक चौका तक नहीं निकला मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स के आउट होने के बाद जडेजा क्रीज पर आए थे। पहली 15 गेंदों पर उनके बल्ले से सिर्फ तीन ही रन निकले थे,
बाकि के 7 रन बनाने के लिए भी उन्होंने 8 गेंदें खेलीं। बता दें कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पीठ में खिंचाव के चलते बुधवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच में नहीं खेले। इसका खामियाजा उनकी टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा। लगातार चार जीत के बाद यह चेन्नई की पहली हार थी तो इस सीजन में खेले गए 9 मैच में दूसरी।चोटिल धोनी की जगह हैदराबाद के खिलाफ मैच में सुरेश रैना ने कप्तानी की। पिछले नौ वर्षों में यह पहला जबकि IPL इतिहास में कुल चौथा मौका था जब धोनी चेन्नई के लिए नहीं खेले। इससे पहले वह मार्च 2010 में बाहर रहे थे।
चेन्नई के हारते ही आलोचकों ने जडेजा के सिलेक्शन पर उठाए सवाल, पूछा- कैसे मिला वर्ल्ड कप का टिकट
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat