लखनऊ / लैन्सडाउन : सेना के मध्य कमान के तत्वावधान में गढ़वाल राइफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर द्वारा उत्तराखण्ड स्थित लैन्सडाउन में आयोजित मध्य कमान ग्रीश्मकालीन साहसिक बाल शिविर कल 28 मई 2018 से शुरू हो गया । इस अवसर पर गढ़वाल राइफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर के सेनानायक ब्रिगेडियर इन्द्रजीत चटर्जी ने इस शिविरमें भाग ले रहे प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
सप्ताहभर चलनेवाले इस शिविर में सैन्यकर्मियों के लगभग 225 बालक-बालिकायें उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं। इस साहसिक शिविर के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को साहसिक गतिविधियों के प्रति प्रेरित करना है।
इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिसमें राॅक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग तथा शूटिंग शामिल हैं। यह शिविर आगामी 03 जून 2018 को संपन्न होगा।
गढ़वाल राइफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर द्वारा उत्तराखण्ड स्थित लैन्सडाउन में आयोजित मध्य कमान ग्रीश्मकालीन साहसिक बाल शिविर शुरू
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat