ब्रेकिंग:

गूगल लगाएगा बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की आबादी पर रोक

दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल की मातृ कंपनी अल्फाबेट ने अमेरिकी वैज्ञानिकों के साथ मिलकर बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की आबादी कम करने की योजना तैयार की है। गूगल की योजना मशीन जनित 2 करोड़ ऐसे मच्छर पैदा करने की है, जो मच्छरों की आबादी बढ़ने से रोकेंगे।
समाचार पत्र ‘वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, योजना के अनुसार कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो काउंटी में लाखों की संख्या में बंध्या नर मच्छर छोड़े जाएंगे। यह नर मच्छर जब प्रकृति में मौजूद मादा मच्छरों से संसर्ग करेंगे, तो उसके बाद मादा मच्छर जो अंडे देंगी, उनसे बच्चे विकसित नहीं होंगे।

इस परियोजना का नाम डीबग फ्रेस्नो है। इस योजना का परिचालन अल्फाबेट की सहायक कंपनी वेरली कर रही है।

वैज्ञानिकों ने कहा कि इसका मकसद एडीज एजेप्टाई मच्छरों की संख्या में कमी लाना है। मच्छरों की यह प्रजाति जीका, डेंगू व चिकुनगुनिया फैलाने के लिए जिम्मेदार होती है।

कंपनी ने फ्रेस्नो काउंटी के करीब स्थित दो इलाकों में 20 सप्ताह में 10 लाख ऐसे नर बंध्या मच्छरों को छोड़ने की की योजना बनाई है, जो काटते नहीं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बंध्या नर मच्छरों को पैदा करने के लिए उन्हें वोलबचिया बैक्टीरिया से संक्रमित किया जाएगा। वोलबचिया एक तरह का जीवाणु है जो प्राकृतिक तौर पर 40 फीसदी कीटों में पाया जाता है।

वेरली ने कहा, “इन समुदायों में समय के साथ हमें उम्मीद है कि एडीज एजेप्टाई की मौजूदगी में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।”

Loading...

Check Also

राज्य सरकार की पहल से युवाओं को मिलेगा अत्याधुनिक अंतरिक्ष तकनीक प्रशिक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com