
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। गाजियाबाद जिले में बीते 10 दिनों के अंदर बदमाशों ने दो बड़ी डकैती को अंजाम दिया। ये ताजा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के किदवई नगर इलाके में सामने आया है।
बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहन कर घर में घुसकर लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया। घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमे पांच संदिग्ध जाते हुए दिखाई दे रहे है।
पीड़ित परिवार ने करीब 50 लाख रुपये की डकैती का आरोप लगाया है। पीड़ित समीर की तहरीर पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पांच बदमाश पैदल जाते नजर आ रहे हैं। पीड़ित परिवार के अनुसार घटना सुबह करीब 5 बजे की है।
पीड़ित समीर के मुताबिक, सुबह-सुबह पुलिस की वर्दी में कुछ लोग घर में घुसे और चोरी का सामान रखे होने की बात कह तलाशी लेनी शुरू कर दी। परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और लाखों रुपये के गहने और नकदी लूट ली। सभी के पास हथियार भी थे। गहने और नकदी लेकर सभी वर्दी की हनक दिखाते हुए आराम से निकल गए।
मोदीनगर के सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दो बदमाश वर्दी में थे और उसके साथ और भी लोग थे। उन्होंने बताया कि तुम्हारे भांजे ने एटीएम लूट की घटना में शामिल था। यह कह कर सामान खंगालने लगे और घर में से नकदी लूट कर ले गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा सकी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat