
अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना संक्रमण का स्तर पता लगाने के लिए आज शुक्रवार से प्रदेशस्तरीय सेंपल कलेक्शन अभियान चलेगा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में डिलिवरी ब्वाय, अखबार वितरक जैसे कामगारों की कोरोना जांच कराई जाएगी।
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस विशेष अभियान में उन लोगों की कोरोना जांच की जाएगी, जिनका आना—जाना ज्यादा होता है। शुक्रवार को वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, अनाथ आश्रम, किशोर गृह में जाकर कोरोना नमूने लिए जाएंगे।
शनिवार को शहरी मलिन बस्तियों में लोगों के नमूने लिए जाएंगे। इसके बाद होम डिलीवरी करने वाले लोगों, अखबार वितरक, घरों में दूध पहुंचाने वालों सहित अस्पतालों के कर्मचारी, अस्पताल में पंजीकरण डेस्क के कर्मी, सुरक्षा गार्ड, आयुष्मान मित्रों, फार्मासिस्ट, सेल्समैन आदि की एक सप्ताह तक कोरोना जांच की जाएगी, जिससे संक्रमण के स्तर का पता लगाया जा सके और नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
प्रमख सचिव ने बताया कि बीते दिनों प्रदेश के जिन 18 जनपदों में सबसे अधिक प्रवासी कामगार आए हैं, वहां जांच की गई थी। ये जनपद झांसी, कौशाम्बी, प्रयागराज, आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, चित्रकूट, जालौन, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, मिर्जापुर, संतकबीर नगर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती थे।
इन जिलों में ऐसे 72 गांवों जहां 50 या उससे अधिक प्रवासी कामगार आए थे, वहां इन लोगों के आने के 15 दिन से ज्यादा का समय गुजरने के बाद प्रवासी कामगारों के बजाय 1,686 सामान्य नागरिकों की कोरोना जांच की गई।
जिससे पता चल सके कि निगरानी समितियों ने किस तरह काम किया है, कामगारों ने होम क्वारंटाइन का कितनी मजबूती से पालन किया और जागरूकता का लोगों में कितना असर देखने को मिला। इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat