ब्रेकिंग:

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रत्येक जिलों में 24 घंटे काम करने वाले हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सामान खरीदने के दिए निर्देश

अशोक यादव, लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रत्येक जिलों में 24 घंटे काम करने वाले हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सामान खरीदने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 50 करोड़ रुपये दिए गए हैं। राहत आयुक्त संजय गोयल ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस से फैली महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जिलों में स्थाई कंट्रोल रूम बनाए जाने हैं। इसके लिए हर जिले को 50-50 हजार रुपये दिए गए हैं। कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन काम करेगा। इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा, त्वरित सूचना एकत्रित करने के लिए आवश्यक टेलीफोन व इंटरनेट की सुविधा होगी।

किसी भी व्यक्ति को कोई आसुविधा होने पर इस कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा। इसके साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अति आवश्यक मेडिकल उपकरण खरीदने और जरूरी व्यवस्था करने के लिए यह पैसा दिया गया है, जिससे प्रदेश में आवाश्यक सामग्री की आपूर्ति सुचारु रूप से सुनिश्चित की जा सके।

Check Also

दावोस में उत्तर प्रदेश ने स्वच्छ ऊर्जा, एआई और रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण समझौते किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दावोस : उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिनिधिमंडल, वित्त एवं संसदीय कार्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com