
अशोक यादव, लखनऊ: कोविड-19 का संक्रमण उत्तर प्रदेश में रफ्तार के साथ बढ़ता ही जा रहा है। यूपी में कोरोना वायरस के चलते बस्ती जिले के रहने वाले 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है, जिसका गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इसका इलाज चल रहा था।
युवक की मौत मंगलवार को ही हो गई थी, बुधवार को इसकी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। यूपी में अब तक 103 मरीजों में कोरोना वायरस पाए गए हैं। जिनका अलग-अलग जिलों में इलाज चल रहा है।
गोरखपुर में कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत के बाद उन सभी डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ और तीमारदारों को आइसोलेट कर दिया गया है जो मरीज के सम्पर्क में आए थे।
गोरखपुर और बस्ती में यह युवक जिन-जिन अन्य लोगों के सम्पर्क में आया था उनकी तलाश की जा रही है। आशंका है कि उसकी वजह से कई लोग संक्रमित हो सकते हैं।
जिस युवक की मौत हुई है उसके परिजन रविवार की रात सांस में तकलीफ की शिकायत पर पहले ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। वहां से मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 14 में उसे शिफट किया गया।
रात में तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो डॉक्टरों ने उसे कोरोना वार्ड में शिफट कर दिया जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
बीआरडी में युवक की मौत के बाद डॉक्टरों ने मरीज के घरवालों से विदेश यात्रा के बारे में जानकारी मांगी तब वे कन्नी काटने लगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मरीज की कोरोना संक्रमण जांच कराने का फैसला किया। जिसके बाद माइक्रोबॉयोलाजी की टीम ने लार का नमूना लिया। उसे जांच के लिए भेजा गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat