
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए योगी सरकार भी अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज मुहैया कराने के लिए कोविड अस्पताल खोले जा रहे हैं।
इसी क्रम में अब राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भी कोविड अस्पताल बनकर तैयार है और इस अस्पताल का उद्घाटन आज सोमवार को किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस नए कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
सीएम योगी सोमवार यानी 7 सितंबर को शाम 6 बजे कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे।
इस दौरान सीएम योगी के साथ प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री मंत्री सुरेश खन्ना भी होंगे मौजूद।
अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण भी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक केजीएमयू में बनकर तैयार हुआ कोविड अस्पताल 320 बेडों का होगा।
इसके अलावा यहां 100 आईसीयू, 6 पीआईसीयू और 6 एनआईसीयू की व्यवस्था भी होगी।
साथ ही अस्पताल में 4 ऑपेरशन थियेटर और एक लेबर रूम भी बनाया गया है।
हॉस्पिटल में ही पैथोलॉजी, फार्मेसी और माइक्रोबायोलॉजी लैब की व्यवस्था भी होगी।
जिससे मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मरीजों की सभी जांचें एक ही जगह होंगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat