
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कैंटीनों में सिर्फ स्वदेशी उत्पाद बेचे जाएंगे। ये आदेश देशभर की सभी कैंटीनों पर 1 जून से लागू होगा।
अनुमान है कि इससे लगभग 10 लाख सीएपीएफ कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी सामान का उपयोग करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
अमित शाह ने ट्वीट में लिखा है, “कल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और भारत में बने उत्पाद उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat