
अशाेक यादव, लखनऊ। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बुधवार को कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए हैं। निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। निशंक (61 वर्ष) ने कहा कि वे रिपोर्ट आने के बाद से चिकित्सकीय सलाह का पालन कर रहे हैं।
मंत्री ने कहा, ”आपको सूचित करना है कि मेरी कोविड-19 जांच में आज संक्रमण की पुषिट हुई है। मैं अपने चिकित्सकों की सलाह के अनुसार दवा व उपचार करा रहा हूं।
आप सभी से आग्रह है कि हाल में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वे ध्यान दें और अपनी जांच करायें।” उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय के सभी कार्य जरूरी एहतियात बरतते हुए सामान्य रूप से जारी हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat