पटना : बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने फ़िलहाल भाजपा की सदस्यता से इस्तीफ़ा नहीं दिया है. लेकिन पार्टी को अपने ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिये एक बार फिर उकसाते हुए उन्होंने केंद्र सरकार को अलीबाबा और चालीस चोर की संज्ञा दे दी. सिन्हा शनिवार को राष्ट्र मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मंच से पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भाजपा छोड़ने की घोषणा की. लेकिन बिहारी बाबू ने कहा कि अगली बार उन्हें टिकट मिले या ना मिले, फिर यशवंत सिन्हा की तरफ़ मुख़ातिब होकर कहा, ‘हम तोरा साथ रहब’.
उन्होंने यशवंत सिन्हा को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि वो कृष्ण के समान हैं और तेजस्वी उनके अर्जुन हैं. बिहारी बाबू के निशाने पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी रहे.
नोटबंदी से नकदी की वर्तमान समस्या पर बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि एक देश एक टैक्स से अब पूरे देश में जल्द चालीस टैक्स लगेगा. लेकिन उन्हें बेबाक़ बात करने में कोई डर नहीं हैं. लेकिन पार्टी को अपने ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिये एक बार फिर उकसाते हुए उन्होंने केंद्र सरकार को अलीबाबा और चालीस चोर की संज्ञा दे दी. इस मंच से पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भाजपा छोड़ने की घोषणा की.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat