ब्रेकिंग:

किंग खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ का टीजर हुआ आउट, फैंस का आया धमाकेदार रिएक्शन

मुंबई। फाइनली! बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज डेट आ ही गई। किंग खान की अपकमिंग फ‍िल्म पठान का वेट कर रहे फैंस अब साल 2023 की 25 जनवरी के लिए फ्री रहेंगे। टीजर के साथ पठान की रिलीज डेट अनाउंस होने के बाद सोशल मीड‍िया पर रिएक्शंस की भरमार आ गई हैं। फैंस पठान में किंग खान की झलक पाकर काफी खुश हैं। ट्व‍िटर पर शाहरुख खान, किंग खान और पठान ट्रेन्ड भी कर रहा है। लोग बंपर तरिके से शाहरुख के कमबैक का स्वागत कर रहे हैं।

यूजर्स ने लिखा- ‘राजा वापस आ गया है।’ दूसरे ने लिखा- ‘मैं रो रहा हूं, तुम रो रहे हो सभी रो रहे हैं, हमारा राजा वापस आ गया।’ एक और यूजर ने मीम शेयर कर लिखा- ‘मिठाई बांट दीज‍िए, खुशी का माहौल है।’ एक ने लिखा- ‘क्या ये सच है, मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं।’ आगे एक यूजर ने लिखा- ‘ट्व‍िटर पर शाहरुख खान का राज होने वाला है और SRKians आज यहां हैं। पठान की अनाउंसमेंट ने नई ऊंचाई और जोश भर दी है सभी में।’

पठान के टीजर पर एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने शाहरुख खान के पोस्ट पर लिखा- ‘किंग की वापसी!!!’।

अभी बस पठान की रिलीज डेट की अनाउसंमेंट हुई है, जरा सोच‍िए फिल्म का ट्रेलर आएगा तब क्या होगा। फैंस मूवी का वेट कर रहें हैं।

Loading...

Check Also

देखिए ‘सिंघम अगेन’ अनमोल सिनेमा पर पहली बार, शनिवार, 11 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : “सिंघम की दहाड़, जलाएगी लंका इस बार” – अनमोल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com