ब्रेकिंग:

कांग्रेस नेता ने टीवी चैनल के मालिक समेत BJP प्रवक्ता के खिलाफ थाने में दी तहरीर

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत पर कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और एक टीवी चैनल के मालिक और एंकर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है। यह तहरीर कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने हजरतगंज कोतवाली में दी है।

अंशु अवस्थी ने कहा है, कि कुछ मीडिया चैनलों पर जिस तरह जहर बोया जा रहा है। उसी की कीमत कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

यदि इस पर ध्यान नही दिया गया और इसे नही रोका गया, तो आगे न जाने कितने राजीव त्यागी को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ेगी। ऐसी घटना भविष्य में न हो इसके लिए इस पर वैधानिक कार्यवाही होनी चाहिए।

न्यूज़ चैनल के मालिक, एंकर और भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा और अन्य पर हत्या, सार्वजनिक स्थल पर अपमानित करने, आवाज दबाने, नकली हिंदू बताकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और किसी की निजता पर हमले का मुकदमा दर्ज कराने के लिए लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Loading...

Check Also

लखनऊ के एएमसी स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में कन्नौज और हमीरपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : एआरओ लखनऊ के तहत 13 जिलों के लिए मुख्यालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com