
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गलवान घाटी की हिंसा में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को वीरता मेडल से नवाजा। इस दौरान लद्दाख में गलवान घाटी में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान जान गंवाने वाले कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को रक्षा अलंकरण समारोह में वीर सैनिकों को वीरता मेडल देकर दिया गया।
राष्ट्रपति कोविंद ने संतोष बाबू मां और पत्नी को पुरस्कार दिया। वहीं जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर एक आतंकवादी को मारने और दो अन्य को घायल करने के लिए 4 पैरा स्पेशल फोर्स के सूबेदार संजीव कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat