ब्रेकिंग:

ओलंपिक खेलो में भारतीय दल से अनेक स्पर्धाओं में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद- विराज सागर

राहुल यादव, लखनऊ। टोक्यो ओलंपिक में 85 स्पर्धाओं में भाग लेने के लिये गए 119 सदस्यीय भारतीय दल को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने अच्छे प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओलंपिक खेलो में भारतीय दल से अनेक स्पर्धाओं में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व विभिन्न खेल संगठनों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले विराज सागर दास ने कहा भारतीय ओलंपिक दल ओलंपिक के 32 वे संस्करण में अच्छा प्रदर्शन कर अनेक पदक जीतने का प्रयास करेगा वही उन्होनो कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलो के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधत्व वाला यह खेल मात्र खेल नही बल्कि यह सद्भाव का संदेश देता है, भारतीय दल भी हमारे लिये राष्ट्र गौरव का प्रतीक है, यह प्रतीक हमे सद्भावना का संदेश देता है। उंन्होने कहा कि हर भारतीय अपने ओलंपिक दल से उच्चस्तरीय प्रदर्शन की उम्मीद संजोए है, जिस पर हमारा यह दल  खरा उतरने का प्रयास करेगा और विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतकर राष्ट्रीय गौरव को चार चांद लगाएगा।      

Check Also

सर्वाेदय विद्यालयों में कक्षा 6 से 9 तक प्रवेश का मौका, 20 फरवरी तक करें आवेदन, 15 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश भर में संचालित 103 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com