ब्रेकिंग:

एंकर ने सनी देओल को कहा सनी लियोनी, अब एक्ट्रेस बोलीं- मैं कितने वोट्स से आगे हूं?

बाॅलीवुड एक्टर सनी देओल पहली बार पंजाब में गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में आने वाले हैं। सनी के अलावा कई स्टार्स चुनाव मैदान में हैं और सभी स्टार्स ने जमकर कैम्पेन किया है। इस बीच एक टीवी शो में एक न्यूज एंकर ने सनी देओल को गलती से सनी लियोनी कह दिया। एंकर की ये वीडियो क्लिप्स अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं, एक्ट्रेस सनी लियोन ने खुद भी इस वीडियो क्लिप पर ट्वीट किया है। सनी ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पूछा, ष्मैं कितने वोट्स से आगे हूं? वहीं, सनी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स भी उनसे कई सवाल पूछ रहे हैं। आप 135 करोड़ भारतीयों के दिलों को जीत रही हैं। वहीं, अन्य यूजर ने ने लिखा-खास तौर से सिंगल लड़के। कमाल है। आप भी चुनाव नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं। वैसे जो भी हो.. आपको तो जीतना ही है। सनी के अलावा कई स्टार्स चुनाव मैदान में हैं और सभी स्टार्स ने जमकर कैम्पेन किया है। इस बीच एक टीवी शो में एक न्यूज एंकर ने सनी देओल को गलती से सनी लियोनी कह दिया। एंकर की ये वीडियो क्लिप्स अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं, एक्ट्रेस सनी लियोन ने खुद भी इस वीडियो क्लिप पर ट्वीट किया है।

Loading...

Check Also

“अपने फैन्स के लिए मेरी तरफ से तोहफा”: साई दुर्गा तेज के ‘असुरा आगमन’ ग्लिम्प्स ने मचाई धूम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ‘हनुमान’ के मेकर्स ने मेगा सुप्रीम हीरो साई दुर्गा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com