ब्रेकिंग:

उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली में झमाझम बारिश, कई राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

दिल्ली : मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, ओडिशा और जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश के आसार है. उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली में आज जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुजफ्फरनगर, शामली, पानीपत, मेरठ, हापुड़, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में आज यानी मंगलवार को बारिश होगी. मौसम विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी बंगाल के समुद्री तटों पर तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी भारत में गंगानगर, नरनौल, आगरा, इलाहाबाद, डॉल्टनगंज, जमशेदपुर में अगले 48 घंटों में भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं.

कर्नाटक, कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्तान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के समुद्र तटीय इलाके, तेलंगाना, और दक्षिणी कर्नाटक में भारी बारिश होगी. तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, करिकल और केरल में भी भारी बारिश होगी. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगेटिक क्षेत्र और ओडिशा में भारी बारिश होगी. असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाएं चलेंगी और गरज तड़क के साथ बारिश होगी. इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं. इन हवाओं का प्रभाव अरब सागर में भी देखने को मिल गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल, अंडमान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाको में तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में मछुआरों को न उतरने की सलाह दी है.

Loading...

Check Also

रेल मंत्री वैष्णव ने पूर्वी तटीय चक्रवात “मोंथा” की तैयारियों की समीक्षा में रेल प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / जबलपुर / जयपुर / लखनऊ / वाराणसी : …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com