देहरादून: प्रदेश के सात जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। वहीं, छह से आठ जुलाई तक इन जिलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इससे नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राजधानी देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश होगी। छह से आठ जुलाई तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून राज्य के अधिकांश हिस्सों को कवर कर चुका है। अब अगले कुछ दिन भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि राजधानी दून समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, छह से आठ जुलाई तक इन जिलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इससे नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat