
अशोक यादव, लखनऊ। लोकभवन में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अवनीश अवस्थी के साथ प्रेस कांफ्रेंस में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि यूपी में 776 लोग कोरोना से ग्रसित हैं। अब तक प्रदेश के 48 जिलों में संक्रमण पहुंच चुका है।
कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 13 पर पहुंच चुकी है। प्रदेश में इस बीमारी से पीड़ित 69 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। बुधवार को 30 लोगों की जांच हुई थी, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में पूल टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। पूल टेस्टिंग के तहत बुधवार को 2615 लोगों के सैंपल जांचें गए हैं।
हमारी अपील है कि जिनमें भी कोरोना के लक्षण दिखें वह खुद सामने आकर अपनी जांच कराएं। प्रदेश में अब तक 14.74 लाख घरों का सर्वेक्षण हुआ है।
कहा कि यह संक्रामक बीमारी है। इसलिए किसी को भी हो सकती है। हमारी अपील है कि सभी लोग अपने घरों में रहें। तभी समाज सुरक्षित रह सकता है।
बताया कि कोरोना संबंधी किसी जानकारी के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कोई भी संपर्क कर सकता है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat