कासगंज। जनपद के नोडल अधिकारी एवं आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ जी0एस0 प्रियदर्शी द्वारा 20 फरवरी और 21 फरवरी 2020 को जनपद कासगंज का भ्रमण कर विभिन्न कार्यालयों और निर्माण व विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नोडल अधिकारी द्वारा 20 फरवरी को प्रातः 09ः30 से कार्यालयों व अस्पताल का निरीक्षण तथा पूर्वान्ह 11ः30 बजे से एक गांव में जनचैपाल लगायी जायेगी और अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्थाए विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की जायेगी। 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दो बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण तथा शाम को मलिन बस्ती का निरीक्षण किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि निरीक्षण एवं बैठक के दौरान अद्यतन सूचनाओं के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
आयुक्त अलीगढ़ मण्डल 20 और 21 फरवरी को जनपद में
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat