
अशाेक यादव, लखनऊ। रविवार यानि आज मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सही करवाना का काम हो रहा है। संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर बीएलओ यानी बूथ लेवल अधिकारी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मौजूद रहेंगे। ऐसे में बूथ पर जा कर यह जरूर देखें कि मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं। यदि नहीं है तो उसी समय फार्म भरकर जुड़वा सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन आज कर दिया गया है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व नाम कटवाने के लिए दावे और आपत्तियां 1 नवंबर से 30 नवंबर तक ली जाएंगी। प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसंबर तक करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी, 2022 को किया जाएगा।
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए करें आवेदन
फार्म 6 – नए नाम का आवेदन
फार्म 6 क – प्रवासी का आवेदन
फार्म 7 – मृत्यु या स्थान परिवर्तन
फार्म 8 – संशोधन के लिए
फार्म 8 क -स्थानांतरण के लिए
एक नवंबर – पुनरीक्षण शुरू
30 नवंबर तक – आपत्तियां
ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने एवं संशोधन आदि के लिए भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट (Www.voterportal.eci.gov.in) और (Nvsp.in) से प्राप्त की जा सकती हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat