टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने 18 दिसंबर को होने वाली आईपीएल सीजन 12 की नीलामी से पहले टीम से रिलीज कर दिया है। अब युवराज सिंह रणजी मैच में शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल और टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि युवराज को रणजी ट्रॉफी में पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया है। युवी दिल्ली और पंजाब के बीच बुधवार से दिल्ली में शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में इस सीजन में पहली बार खेलते हुए दिखेंगे। आईपीएल सीजन 12 की नीलामी से पहले टीम से रिलीज युवराज सिंह, रणजी खेलकर टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार इसके बाद पंजाब का हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले अगले दो मैचों में भी युवराज खेलते नजर आएंगे। बताते चलें कि युवराज सिंह को पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। पूरे सीजन युवराज का बल्ला खामोश ही रहा। पंजाब के लिए खेलते हुए युवराज ने पिछले सीजन में आठ मैचों में 10.38 के बेहद साधारण औसत से सिर्फ 65 रन बनाए थे। बड़े खिलाड़ियों में युवराज के अलावे पंजाब ने आरोन फिंच और अक्षर पटेल को भी रिलीज कर दिया है।
आईपीएल सीजन 12 की नीलामी से पहले टीम से रिलीज युवराज सिंह, रणजी खेलकर टीम इंडिया में वापसी करने को तैयार
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat