ब्रेकिंग:

आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियों के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी मंजूरी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक विधेयक को मंजूरी प्रदान करते हुए राज्य की तीन राजधानियाें के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी।

राज्यपाल ने अपने कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद इस विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके अलावा राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए) को निरस्त करने वाले एक प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया है।

राज्यपाल की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए विशाखापत्तनम में कार्यकारी राजधानी, कुरनूल में न्यायिक राजधानी और अमरावती में विधायी राजधानी का निर्माण करने का रास्ता साफ हो गया है।

Loading...

Check Also

वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, भारत माता के प्रति आस्था और संकल्प का उद्घोष है : मंत्री नरेंद्र कश्यप

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com