
राहुल यादव, लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अभिषेक यादव उर्फ अभिराज को समाजवादी युवजन सभा का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
अभिषेक यादव उर्फ अभिराज ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा अरविंद गिरी के अनुमोदन पर जिला अध्यक्ष लखनऊ जय सिंह जयंत की मौजूदगी में व जिला अध्यक्ष युवजन सभा अखिलेश सक्सेना के द्वारा संगठन को विस्तार देते हुए उन्हें समाजवादी युवजन सभा का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
युवजन सभा के जिला अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना ने मनोनयन पत्र भेजते हुए अभिषेक यादव अभिराज को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश में अभिषेक यादव अभिराज संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए उसे आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे । और पार्टी उम्मीद करती है कि बस संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की दिशा में काम करेंगे ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat