
भोपाल। भोपाल के सरकारी कमला नेहरु अस्पताल के शिशु वार्ड में आग लगने की घटना के संदर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि अपनी जान हथेली पर रखकर 36 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने वाले डॉक्टर्स, नर्स और वार्ड बॉय सम्मानित होंगे। चौहान ने यहां राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक की शुरूआत में इस संबंध में संबोधन के बाद ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कल रात शिशु वार्ड में आग लगने की घटना के बाद बच्चों को बचाने के भरसक प्रयास किए गए और इसी के चलते 36 बच्चों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। हालाकि यह दुखद है कि हम चार बच्चों को नहीं बचा सके।
चौहान ने कहा कि इस घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन बच्चों की जान बचाने की जिम्मेदारी हमारी थी। सचमुच में यह तकलीफ देने वाली घटना है। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कर्तव्यनिष्ठा की तारीफ की और कहा कि वे घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय हो गए थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat