
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत नसीब नहीं हुई, लेकिन इस चुनाव में सपा के विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और ये संख्या 100 के पार चली गई है। चुनाव में इस बार भी विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ही बनी हैं।
इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आजमगढ़ से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने पार्टी के हित में करहल से विधायक बने रहना चुना है।
वहीं आज सपा अपने नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर सकती है। आज सुबह 11 बजे सपा कार्यालय में अखिलेश यादव की उपस्थिति में बैठक होगी।
गौरतलब है कि शनिवार को लखनऊ स्थित सपा दरफ्तर में सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होनी है। बैठक में पार्टी मुखिया अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष का नाम का ऐलान कर सकते हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बैठक में विधायक दल का नेता भी चुना जा सकता है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat