
अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए भारतीय वायु सेना के जेट और परिवहन विमानों ने रविवार को देश के अस्पतालों और राष्ट्र के महत्वपूर्ण स्थालों पर पुष्प वर्षा की। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाने पर सवाल उठाए हैं।

रविवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “उप्र के विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों से बद-इंतजामी की खबरें आ रही हैं। कहीं इसके खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं को शासन-प्रशासन की धमकी मिली, कहीं खाने-पीने के सामान की कमी की शिकायत के बदले व्यवस्था को सुधारने का थोथा आश्वासन, ऐसे में हवाई जहाज से पुष्प वर्षा का क्या औचित्य?”
एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने आरोग्य एप के माध्यम से 100 रुपये का दान मांगने के लिए ‘प्रस्ताव’ का जिक्र किया और कहा कि भावनात्मक अपील करके अरबों रुपये पीएम केयर्स फंड में डलवाए गए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat