
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की पर शांति वार्ता को नुक़सान पहुंचाने का आरोप लगाया है.
इससे पहले ज़ेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन क्राइमिया पर रूसी नियंत्रण को मान्यता नहीं देगा.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रूथ सोशल पर दावा किया कि युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौता “बहुत करीब” था, लेकिन ज़ेलेंस्की की ओर से अमेरिकी शर्तों को स्वीकार न करने से संघर्ष ‘लंबा’ खिंच जाएगा.
इससे पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने समझौते के लिए अमेरिका का नजरिया बताते हुए कहा था कि इससे ‘क्षेत्रीय सीमाएं स्थिर हो जाएंगी, जहां वे आज हैं.’
यूक्रेन लंबे समय से कहता रहा है कि वह क्राइमिया को नहीं छोड़ेगा. इस इलाक़े पर साल 2014 में रूस ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat